Friday, December 27, 2024
BegusaraiDalsinghsaraiSamastipurSmartphone

“कृषि तकनीक का समावेश खेती में करने की जरूरत इससे कम लागत में अधिक उत्पादन होगा

ताजपुर.प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी महाभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने किया। वहीं संचालन सहायक तकनीकी पदाधिकारी मारुत नंदन शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुक्ला ने सभी अतिथियों का माला पौधा और फूलगोभी देकर अभिवादन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ गौरव कुमार, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया विश्वनाथ सिंह राकेश, वैज्ञानिक विनीता कश्यप आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शुक्ला जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विभाग की योजनाओं को किसानों को अवगत कराना और इसके साथ-साथ कृषि की नई तकनीक को कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों के साथ साझा करना होता है। सुभाषचंद्र कृषि समन्वयक सह नोडल ने रबी सत्र में विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। बीडीओ ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में अगर हमें आगे जाना है तो कृषि तकनीक का समावेश खेती में करने की जरूरत है जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन ले सके। प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने बताया कि किसानों को मुख्य रूप से कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर सरकार के द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। डॉ विनीता कश्यप कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली ने खेती में कृषि यंत्रों के समावेश पर जोर दिया।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की बुआई जीरो टिलेज मशीन से करके कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं । रंजीत कुमार रंजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया की आत्मा के द्वारा किसानों को निःशुल्क जिला के अंदर, राज्य के अंदर, राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराया जाता है जिससे किसानों का बौद्धिक विकास होता है।

माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह बीडीओ से बाजार में उपलब्ध नकली खाद एवं बीज की शिकायत करते हुए जांच कर उचित करवाई करने की मांग की। साथ ही खाद एवं बीज की कालाबाजारी, दुकानदारों द्वारा मनमाने दर पर खाद एवं बीज बेचे जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि खाद एवं बीज को कालाबाजारी पर अविलंब रोक लगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!