Monday, November 25, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर लूटकांड का CCTV आया सामने:15 मिनट में लूटे 2 करोड़ के सोना-चांदी और हीरे के जेवरात

समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में शनिवार देर शाम ज्वेलरी शॉप में हुए लूट मामले का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में पहले दो और फिर तीन बदमाश शॉप के अंदर प्रवेश करते हुए दिख रहा है। सभी बदमाश 15 मिनट तक शॉप में मौजूद रहे। इस दौरान गन पाॅइंट पर करीब 2 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया।शॉप के ऑनर अनिल कुमार के अनुसार, 103 पैकेट में रखे सोना, चांदी और हीरे के जेवरात अपराधी उठाकर ले गए।

बिहार में कारोबार करना संभव नहीं

अनिल कुमार ने बताया कि ‘इस घटना के बाद से असुरक्षित महसूस कर रहे है। बहुत जल्द बिहार छोड़ देंगे। 2-2 बार हथियार के लिए इंटरव्यू दिया, लेकिन हथियार का लाइसेंस नहीं मिला। ऐसी स्थिति में बिहार में कारोबार करना संभव नहीं है। प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा भी नहीं मिल रही है।’

बता दें कि करीब 2 साल पहले शहर के मोहनपुर रोड स्थित उनके भतीजा हीरा ज्वेलर्स के व्यवस्थापक डिक्कू के यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े धाबा बोल कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए थे। इस घटना में पहली बार महिला डकैत के शामिल होने की बात सामने आई थी।

कई जिलों में की जा रही छापेमारी

SP अशोक मिश्रा ने बताया कि ‘इस घटना के बाद ASP संजय पांडे के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया गया है। SIT की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर समस्तीपुर के साथ ही सीमावर्ती दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय आदि जिले में भी छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!