Friday, January 24, 2025
Patna

नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड ने की शादी, पहली बार सामने आई मिस्ट्री गर्ल की झलक

 

Himansh  kohli wedding : नई दिल्ली.यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर ने दिल्ली के एक मंदिर में निजी समारोह के बीच सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद हिमांश ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और अपनी मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें शेयर कर, अपनी दुल्हनिया के चेहरे से पर्दा उठाया है. इन तस्वीरों में हिमांश और उनकी पत्नी एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं. मालूम हो कि एक्टर ने काफी वक्त तक प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट किया था. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर ली. ऐसे में अब हिमांश की पत्नी को देखने के बाद फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर वह है कौन. तो आइए इनके बारे में आपको बताते हैं.

यारियां एक्टर हिमांश कोहली की हुई शादी
हिमांश कोहली ने आज मंगलवार, 12 नवंबर को एक निजी समारोह में शादी किया है. शादी के बाद उन्होंने अपनी और अपनी लाइफ पार्टनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. और नीचे कैप्शन लिखा, ‘अग्नि की शपथ, फेरे की धारा, और आत्म की मिलन की आयात यात्रा – एक नहीं शुरुआत की ओर.’ इसके बाद उन्होंने एक अकाउंट को टैग किया था, जिसका नाम ‘vini_634’

कौन है हिमांश कोहली की पत्नी?
हिमांश कोहली की पत्नी का नाम विनी है. दोनों की अरेंज कम लव मैरिज हुई है. हालांकि, उनकी पत्नी बॉलीवुड बैकग्राउंड से नहीं हैं. इसके अलावा अभी उनके पत्नी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

हिमांश कोहली वर्क फ्रंट
हिमांश कोहली को साल 2014 की फिल्म यारियां से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में एक्टर रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे. इसके अलावा हिमांश जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज, दिल जो कह ना सका जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

maahi Patel
error: Content is protected !!