Saturday, January 11, 2025
Patna

बहू के अवैध संबंध का विरोध सास को पड़ा महंगा, प्रेमी ने गोली मार कर की हत्या

 

पटना.पालीगंज. सिगोड़ी से आरोपित गिरफ्तार, तलवार, पिस्तौल व खोखा बरामद प्रतिनिधि, पालीगंज बहू के प्रेम प्रसंग का विरोध करना सास को महंगा पड़ गया. बहू के प्रेमी ने सास की तलवार से गला रेतने के बाद मुंह में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को बधार से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या के प्रयोग में लायी गयी तलवार, पिस्तौल व मिस फायर कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. मामला गुरुवार की देर रात सिगोड़ी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है. देवरिया गांव निवासी मनीष यादव की पतोहू श्रीमंती देवी (25 वर्ष) का प्रेम-प्रसंग गांव के ही रविंद्र यादव के 27 वर्षीय पुत्र सुंदर यादव के साथ चल रहा था,

जिसका विरोध मनीष की 50 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी किया करती थी. गुरुवार की रात प्रेमिका के घर सुंदर यादव पहुंच गया और करीब दो बजे रात में सोई गुड्डी देवी की गर्दन तलवार से रेत दी. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो वह गुड्डी देवी के मुंह में गोली मार दी. उसके बाद वह फरार हो गया. घटना की जानकारी डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी. घटना की सूचना जैसे ही सिगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद शाह को हुई तो घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से उन्हें जानकारी मिली कि आरोपित चिकसी बधार में छिपा है.

पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में पूछताछ के क्रम में उसने जुर्म कबूल किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर तलवार, पिस्तौल, एक मिस फायर कारतूस व कारतूस का खोखा बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व महिला प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गयी थी. इसके बाद वह घर लौट गयी थी. इसका विरोध सास कर रही थी. वहीं उसका पति राजस्थान में काम करता है.

maahi Patel
error: Content is protected !!