Sunday, January 12, 2025
Patna

मोइनुल हक स्टेडियम 30 साल की लीज पर बीसीए को मिला, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होगा

 

पटना.पटना | पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। राज्य सरकार ने स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को 30 वर्ष की लीज पर दिया है। करीब 700 करोड़ के स्टेडियम को लीज पर देने के लिए बुधवार को बिहार सरकार और बीसीए के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। बिहार सरकार की ओर से खेल निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पहले 7 साल तक प्रति वर्ष सरकार को 1 रुपया मिलेगा। उसके बाद 23 साल तक स्टेडियम से होने वाले लाभ की 50 फीसदी हिस्सेदारी बिहार सरकार की होगी। इसके अलावा बीसीए के निबंधन शुल्क के करीब 37 करोड़ रुपए भी माफ किए गए हैं।

टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट भी होंगे

मुख्य स्टेडियम 40,000 से अधिक की दर्शक क्षमता होगी। एक मुख्य आैर 9 पिच मैदान होंगे। फ्लडलाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में 25000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। स्टेडियम के निर्माण में 2-3 वर्ष का समय लगेगा। मुख्य स्टेडियम के अतिरिक्त बाहर दो से अधिक ग्राउंड बनाए जाएंगे। स्टेडियम में मीडिया स्टैंड बनेगा। इसके साथ ही टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम और स्पा सहित सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। मेहमानों के लिए 70 कमरे होंगे जिनमें 5 सितारा होटलों के समकक्ष सुविधाएं होंगी। स्टेडियम में मल्टी लेवल पार्किंग, रेस्त्रां और डिनर हॉल भी होगा। 76 कॉर्पोरेट अतिथि बॉक्स का निर्माण होगा।

maahi Patel
error: Content is protected !!