Sunday, January 12, 2025
Samastipur

“साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गकॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता हुई, अव्वल छात्रा पुरस्कृत

मोहिउद्दीननगर | प्रखंड के आरबीएस कॉलेज अंदौर में साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता हुई । इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भावना की भावना को प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस पोस्टर के माध्यम से अपने आसपास के लोगों को सांप्रदायिक सद्भावना के संबंध में जागरूक कीजिए।

इस अवसर पर प्रथम स्थान आकृति कुमारी दूसरा स्थान ज्योति बाला एवं तीसरा स्थान अंबिका भारती ने प्राप्त किया। जिसे प्राचार्य की ओर से लेखन सामाग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर डॉ सुभाष कुमार, डॉ शंभू कुमार,डॉ विजय कुमार,डॉ रिंकू कुमारी,प्रो ब्रजेश कुमार, प्रो स्वाति सुमन, डॉ संजय नाथ शर्मा,प्रो बसंत कुमार सिंह,डॉ प्रवीण कुमार,डॉ रामनारायण शास्त्री, डॉ सत्येंद्र कुमार,मुन्ना कुमार,अजीत कुमार,आशुतोष कुमार,नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं थे। संचालन प्रो ब्रजेश कुमार ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!