Saturday, January 4, 2025
Patna

सहायक निदेशक के पद पर चयनित नंदन से मिले विधायक, दिया बधाई

 

समस्तीपुर.विभूतिपुर | स्थानीय विधायक अजय कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र में लोगों से मिलते हुए साखमोहन पहुंच कर भारत सरकार में सहायक निदेशक के पद पर चयनित सबीता नंदन से मिलकर बधाई दिये।

विधायक ने सबीता नंदन से कहा कि आपकी उपलब्धि से आपके परिवार के साथ साथ पूरे समाज का नाम रौशन हुआ। मौके पर अंचल मंत्री मिथलेश सिंह, नवीन सिंह,देवेन्द्र सिंह,कैलाश महतो, नारायण पासवान, राकेश सिंह, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।

maahi Patel
error: Content is protected !!