प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
दलसिंहसराय प्रखंड स्थित ई. किसान भवन के सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक आत्मा अध्यक्ष कमलाकांत निराला के अध्यक्षता में हुई.दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने प्रखंड के सभी पंचायतों में 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी एवम कृषक जागरूकता कार्यक्रम किसान चौपाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा की किसान चौपाल कार्यक्रम प्रति दिन दो पंचायतों में 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगी.जिसमें कृषि एवम संबंधित अन्य विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, उस पंचायत के कृषि कॉर्डिनेटर, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार भाग लेंगे. इस जागरूकता कार्यक्रम में रबी फसलों की उन्नत खेती की तकनीकी जानकारी, कृषि, उद्यान एवं आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं एवम कृषकों की खेती से जुड़ी समस्या एवम उसके समाधान विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी.
आत्मा अध्यक्ष कमलाकांत निराला ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों से चौपाल कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया तथा अपने अपने स्तर से इस जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक किसान भाग लेकर लाभान्वित हो सके.
उन्होंने विशेष रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भाग लेने की अपील की.इस मौके पर पूर्व आत्मा अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने किसानों से विभागीय योजनाओं से जुड़ी समस्या एवम निदान हेतु इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.उन्होंने किसानों को आत्मा से जुडकर खेती विषयों में प्रशिक्षण लेकर तकनीकी रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया.वहीं पूर्व आत्मा अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद महतो में महिला कृषकों को आत्मा से तकनीकी प्रशिक्षण लेकर खेती से जुड़ने की बात कही.मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय,अंशु कुमारी, लेखापाल सोनी कुमारी,मालपुर से धर्मेंद्र कुमार रजक, बम्मैया हरलाल से रंजित कुमार, अंजु देवी,बसढीया के उपेंद्र दास, नीलम देवी आदि सदस्य मौजूद थे.