Thursday, November 28, 2024
Samastipur

चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर में कई खामियां:डीएम ने किया निरीक्षण;सदर अस्पताल में एंट्री के लिए एक और गेट

समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रवेश के लिए सर्किट हाउस के सामने से एक और प्रवेश द्वार बनेगा। डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में प्रवेश के लिए मात्र एक गेट देखकर एक और नया गेट बनाने का आदेश दिया। सर्किट हाउस के सामने से रास्ता निकालने का आदेश दिया साथ ही कहा कि सामने पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह है।

सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम रौशन कुशवाहा
उधर, डीएम के निरीक्षण में चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर निर्माण में कई खामियां भी देखने को मिली। जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत कार्य एजेंसी को फटकार लगाई। ‌डीएम ने 15 दिनों के अंदर सभी कमियों को दूर करने का आदेश दिया। ‌

नए भवन में पानी का रिसाव देख डीएम भड़के

चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर में निरीक्षण के दौरान पीछे से उन्होंने पानी का हिसाब देखा। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्लास लगाई। वहीं, उन्होंने कार्य एजेंसी को भी जमकर फटकारा। इसके साथ ही भवन निर्माण में कई तरह की खामियां देख डीएम काफी नाराज हुए।

मुख्य द्वार के रैंप की लंबाई पर भी उठाए सवाल

निरीक्षण के दौरान डीएम में चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर के मुख्य द्वार पर बने रैंप की लंबाई को लेकर भी सवाल उठाया। रैंप महज 10 फीट का था , जबकि नियमानुसार रैंप की लंबाई 25 फीट होनी चाहिए। जिस पर उन्होंने कार्य एजेंसी को 15 दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया। ‌

डॉक्टर के लिए भी बनेगा आवास

निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि सदस्य अस्पताल के डॉक्टरों ने आवास को लेकर जानकारी दी है, वह स्थल देख रहे हैं। सदर अस्पताल परिसर में इन समस्या को दूर करने के लिए आवास का भी निर्माण कराया जाएगा। बाद में उन्होंने ओपीडी व्यवस्था का भी जायजा लिया। एंबुलेंस परिचालन की स्थिति पर भी हॉस्पिटल मैनेजर से बातचीत की।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!