Sunday, January 12, 2025
Patna

बाल दिवस पर छात्र छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन,निबंध लेखन में काजल,जानकी ने मारी बाजी

 

दलसिंहसराय, आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया.इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि नेहरू जी ने भारत के विकास की नींव रखी..

 

इन्होंने भारत में कई उद्योगों की स्थापना किया.कृषि तथा औद्योगिक विकास पर बल दिया.भारत के लोकतंत्र की मजबूत परम्परा को कायम किया.विश्व शांति के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे। राष्ट्र अपने इस लाल को सदैव याद रखेगा.सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार गिरी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता रहे नेहरू जी अपने जेल जीवन के दौरान अपार कष्ट सहे परंतु देश के प्रति अपने कर्तव्यों से मुँह न मोड़ा

 

.व्याख्याता सत्यम ने कहा कि नेहरू जी भारत के लोगों व बच्चों से बेहद प्यार करते थे.वे सीधे सच्चे एवं ईमानदार व्यक्ति थे.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें निबंध लेखन में काजल कुमारी, जानकी कुमारी एवं पंकज कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.वहीं कवित्तोचारण में राजा कुमार,

अनुभवी कुमारी एवं नूतन कुमारी ने सफलता प्राप्त किया.चित्रकला में मंजू कुमारी, शिवानी कुमारी एवं रोहित कुमार पुरस्कृत किये गए.गायन में शालिनी कुमारी, नीरज कुमार एवं चंदन कुमार पुरस्कृत हुए. वहीं भाषण में श्रवण कुमार एवं मनीषा कुमारी का प्रदर्शन सराहा गया. इन सभी सफल प्रशिक्षुओं को मोमेंटो,मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल के द्वारा किया गया.मौके पर केशव कुमार चौधरी, उमा शंकर चंदन, राजेश कुमार गिरी, हसन रजा अंसारी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, योगेश कुमार, नीलम कुमारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता सहित अन्य प्रशिक्षु छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!