Saturday, January 11, 2025
Patna

उगते सूरज को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का समापन:बिहार के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु,36 घंटे का निर्जला उपवास

 

पटना.उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया। पारण के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हो गया। सुबह 3 बजे से ही गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के पहुंचने लगे।

इससे पहले महापर्व के तीसरे दिन यानी गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान पटना के अलावा बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर में छठ घाटों पर व्रती और श्रद्धालुओं की भारी भीड़े देखने को मिली। कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा मनाई।

maahi Patel
error: Content is protected !!