Thursday, December 26, 2024
Samastipur

“पटोरी अंचल के लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल,छाया प्रति हाथ में ले जांच करवाने के नाम पर 1000 रिश्वत की मांग की

शाहपुर पटोरी.पटोरी अंचल के निम्न वर्गीय लिपिक रवि शंकर कुमार का दाखिल खारिज के नाम पर घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा एवं सुना जा सकता है कि केवल की छाया प्रति हाथ में लेते हुए जांच करवाने के नाम पर ₹1000 रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं डेढ़ सौ रुपये लेते वीडियो में दिख रहे हैं। मामले से संबंधित शिकायतकर्ता थाना क्षेत्र के हेतनपुर निवासी सुजीत कुमार ने लिखित शिकायत सीओ एवं एसडीओ से किया है। दिए गए आवेदन में लिखा है की 20 नवंबर को अंचल कार्यालय में पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए लिपिक रवि शंकर कुमार ने ₹500 सुविधा शुल्क के रूप में जमा करने पर.

प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कहा नगद राशि नहीं रहने पर लिपिक ने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर 785 9061 920 पर ₹500 लिया एवं कल कार्यालय आने को कहा जब 21 नवंबर को कार्यालय पहुंचा तब पुनः ₹200 की मांग किया शिकायतकर्ता द्वारा काफी आग्रह विनय करने पर पुनः इस मोबाइल नंबर पर ₹100 लिया। वहीं 23 नवंबर को दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगने पर वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत किया गया है। पिछले वर्ष 13 फरवरी 23 को उक्त लिपिक द्वारा जमीन पैमाइश के तिथि निर्धारण एवं नोटिस निर्गत करने की एवज में 2000 रुपये घुसने लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो की जांच के बाद तत्कालीन सीओ एवं एसडीओ ने लिपिक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा इसके बाद डीएम ने लिपिक को निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि इसी माह नवंबर में लिपिक रविशंकर कुमार ने अंचल कार्यालय में योगदान किया है। एसडीओ विकास पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!