Thursday, January 23, 2025
Patna

रेलवे स्टेशन,दलसिंहसराय के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 

दलसिंहसराय । शशि कांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय एवं काजल सोनावाला , न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल मार्गदर्शन में रविवार को रेलवे स्टेशन, दलसिंहसराय के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता कुमारी रंभा सिंह ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण हेतु नालसा द्वारा बनाए गए स्कीम एवं अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण एवं उनके अधिकारों के सशक्तिकरण हेतु नालसा द्वारा बनाए गए स्कीम के बारे में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों इत्यादि को विस्तारपूर्वक बताया । विधिक जागरुकता शिविर में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों समेत पारा विधिक स्वयं सेविका सुप्रिया भारती एवं आमलोगों ने भाग लिया ।

maahi Patel
error: Content is protected !!