Saturday, January 11, 2025
Patna

अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये नई दिल्ली व आनंद विहार के लिए ट्रेनों का परिचालन बढ़ा

 

समस्तीपुर.छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 05581 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है। 05582 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि विस्तार 22 एवं 25 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है। 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 22 एवं 25 को 02 फेरों के लिये किया गया है।

maahi Patel
error: Content is protected !!