आवश्यक सुचना :मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार का उपयोग ही करें, जारी किया गया निर्देश
पटना.सोनपुर:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पूनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अतः रेल यात्रियों के सुलभ, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए दिनांक 06 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक स्टेशन के दक्षिणी (बटलर साइड) द्वार का भी उपयोग करने की रेल प्रशासन रेल यात्रियों से अपील करती है । यहाँ यात्रियों के लिए टिकट काउंटर के साथ अन्य जन सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी ।
➡️कंपनीबाग रोड, ब्रह्मपुरा की तरफ से आनेवाले यात्री जूरनछपरा चौक पार करते हुए मारीपुर चौक से बाएँ बटलर रोड से बटलर चौक की पास स्टेशन के दक्षिणी द्वार की तरफ आ सकते हैं।
➡️कंलमबाग चौक की तरफ से आनेवाले यात्री मारीपुर चौक वाले रोड में आगे बढ़कर बटलर चौक से दाहीने की तरफ होकर स्टेशन भवन के दक्षिणी द्वार पर आ सकते हैं।
➡️गोबरसही चौक एवं भगवानपुर चौक से आने वाले यात्री मारीपुर चौक से दाहीने बटलर रोड में आकर बटलर चौक से बाएँ स्टेशन भवन के दक्षिणी द्वार पर आ सकते हैं।