“विज्ञान मेले में बच्चों के मॉडल की सराहना की,वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हसनपुर.प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों ने मानव संरचना, तेजस मिसाइल, सांस प्रणाली, प्रकाश संश्लेषण क्रिया आदि संरचना बनाकर इसे प्रदर्शनी के लिए काउंटर पर सजाया। तेजस मिसाइल व सौरमंडल की संरचना का लोगों ने सराहना किया।
विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने प्रदर्शनी मेला में संरचनाओं का अवलोकन कर प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना किया। बेहतर संरचना बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक रामकिशोर राय, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र थे।