Wednesday, January 22, 2025
PatnaVaishali

छठ व पूर्णिमा के लिए हाजीपुर रेलवे परिसर में एक हजार लोगों के बैठने के लिए बनेगा पंडाल

हाजीपुर.छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर हाेने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. यात्रियों के सुरक्षित यात्रा एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधि पर नजर रखने के लिए आरपीएफ तथा जीआरपी लगातार जांच अभियान के साथ यात्रियों में जागरूकता अभियान भी चला रही है.

रेलवे परिसर एवं उसके आसपास के लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में आरपीएफ ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन के बाहरी हिस्से में होल्डिंग पंडाल का निर्माण रेलवे की ओर से कराया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक कुमार राकेश रंजन ने बताया कि छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने को लेकर रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है.

ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों तथा अन्य प्रदेशों से छठ के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन परिसर में एक हजार लोगाें के बैठने एवं ठहरने की क्षमता वाले पंडाल का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए मे आइ हेल्प यू काउंटर स्थापित किया गया है. छठ को लेकर विभिन्न प्रदेशों से हाजीपुर रूट के लिए 55 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है.

यात्रियाें की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ-जीआरपी अलर्ट
आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्टेशन पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए आरपीएफ आइजी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के निर्देश पर आरपीएफ तथा जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बताया गया कि आरपीएफ एवं जीआरपी के अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गयी है.

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म एवं इन तथा आउट द्वार पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावे पार्किंग स्टैंड, स्टेशन के आउटर रेंज एवं परिसर में लगातार पुलिस पदाधिकारी द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की सहायता से संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्रियाें की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर समेत आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे में रेल एरिया में अपराधियाें पर नजर रखने के लिए स्पेशल ड्रोन कैमरा मंगाया गया है. रेल एसपी विनय तिवारी स्वयं हर दिन मॉनिटरिंग कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के साथ ही आरपीएफ एवं जीआरपी मालगोदाम के साथ पार्सल एरिया में भी विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

अंजान लोगों से न लें खाने-पीने का सामान
आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुगम यात्रा को लेकर प्रतिदिन सभी आने जाने वाली ट्रेनों तथा यात्रियाें के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को भी जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के साथ आरपीएफ ने लोगों यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी हालत में अनजान लोगों से खाने-पीने के सामान का आदान प्रदान नहीं करें. स्टेशन परिसर या ट्रेन में किसी भी संदिग्ध बैग, खिलौना, कोई भी अनजान वस्तु आदि को हाथ न लगाये. संदिग्ध सामान दिखने पर तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दें. बच्चे को साथ लेकर यात्रा करने के दौरान बच्चों पर विशेष नजर रखें. किसी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे के टाॅल-फ्री नंबर 139 पर कॉल कर शिकायत कर सकते है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!