Saturday, January 11, 2025
Patna

यात्रियों की सुविधा को लेकर पटना से दिल्ली के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन अब 30 तक

 

पटना.छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। पटना से आनंद विहार और नई दिल्ली के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है।

अब इनका 30 नवंबर तक परिचालन होगा
02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल (संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल) पटना एवं नई दिल्ली से अब 30 नवंबर तक चलेगी।
03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल का 21 व 23 नवम्बर को।
03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल का 22 व 24 नवम्बर को।
03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल का 19 व 21 नवंबर को।
03318 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल का 20 व 22 नवंबर को।
05581 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल का 21 व 24 नवंबर को।
05582 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल का 22 व 25 नवंबर को।
05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस का 21 व 24 नवंबर को।
05578 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा का 22 व 25 नवंबर को।
05227 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल का 24 व 27 नवंबर को।
05228 अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल का 25 व 28 नवंबर को।

maahi Patel
error: Content is protected !!