Thursday, November 7, 2024
Patna

Donald Trump Victory: डोनाल्ड ट्रंप ने 132 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराया,चुनाव जीत रचा इतिहास

 

Donald Trump Victory:नई दिल्ली।डोनाल्ड ट्रंप चार साल के अंतराल के बाद एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए. वह 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की ओर से शाम सात बजे उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, ट्रंप को 277 और हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुके हैं.

 

ट्रंप ने 132 साल के रिकॉर्ड को दोहराया
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लेवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है. इससे पहले, उन्होंने जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं. ट्रंप की जीत को इसलिए ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया जा रहा है, क्योंकि 2020 में जो बाइडन के हाथों उनकी हार को उनके राजनीतिक करियर का अंत माना जा रहा था.

ट्रंप अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने
डोनाल्ड ट्रंप (78) अमेरिकी इतिहास में देश के राष्ट्रपति चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. उन्होंने विस्कोन्सिन में जीत के साथ राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए जाने के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए.

डोनाल्ड ट्रंप 34 आरोपों में ठहराय जा चुके हैं दोषी
डोनाल्ड ट्रंप पर कई मामले चल रहे हैं. व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी से जुड़े 34 आरोपों में दोषी करार दिए गए और एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में पैसे देने के मामले में फैसले का इंतजार कर रहे. ट्रंप धोखाधड़ी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद व्हाइट हाउस की दौड़ के लिए नामांकन हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बने.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!