दलसिंहसराय पहुँचे डीएम ने छठघाटो का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश
दलसिंहसराय।छठ महापर्व को लेकर दलसिंहसराय नगर परिषद में घाटों का सौंदर्यीकरण,साफ सफ़ाई का काम जोर शोर से चल रहा है.जिसको लेकर सोमवार को डीएम रौशन कुशवाहा ने निरीक्षण किया.जिस दौरान उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.डीएम ने आई बी घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण किया.
डीएम ने कहा कि छठ को लेकर घाटों पर उमड़ने वाले जनसैलाब को देखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग के कामो तेजी लाये,लाइटिंग, चेंजिंग रूम ,गोताखोर, एसडीआरएफ और मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाए.वही उन्होंने कहा की छठ घाट तक जाने के लिए सड़क को मोट्रैवल किया जा रहा है.ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.
निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश डीएम ने बताया मिट्टी भराव से लेकर छठ घाटों की मरम्मती का काम काफी तेजी से चल रहा है.सभी निगम कर्मी छठ घाटों की साफ सफाई में लगे हैं. साथ ही छठ पर्व के दौरान शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे.इसके लिए निगम कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि छठ पर्व के मौके पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.साथ ही असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कडे निर्देश दिए गए हैं.मौके पर अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.