Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

मुसरीघरारी व मथुरापुर थाने से सीसीटीवी स्थापन का प्रतिवेदन नहीं मिलने से डीएम नाराज,ईंट भट्टा का लाइसेंस को लेकर..

“मुसरीघरारी व मथुरापुर थाने से सीसीटीवी स

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, खनन टास्क फोर्स सड़क सुरक्षा समिति , विधि व्यवस्था ,भूमि विवाद की समीक्षा व भू-समाधान पोर्टल पर प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. थानों में सीसीटीवी स्थापना के संबंध में मुसरीघरारी और मथुरापुर से प्रतिवेदन अप्राप्त था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही, जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि थानों में विजिट कर सीसीटीवी का डिस्प्ले काम कर रहा है अथवा नहीं तथा कैमरे सही जगह पर लगे हैं कि नहीं, जिससे फुटेज प्रभावित नहीं हो, अर्थात रास्ते में उनके सामने पेड़ खंभा या कोई ऐसा रुकावट नहीं हो,

जिससे की रिकॉर्डिंग प्रभावित नहीं हो सके. खनन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा वाहनों के राजसात की स्थिति के विषय में खनिज विकास पदाधिकारी से पृच्छा की गई. उनके द्वारा बताया गया कुल 19 वाहन के विरुद्ध 10 वाहनों को नोटिस निर्गत किया गया है. शेष वाहनों का डिटेल्स जिला परिवहन कार्यालय से मांगा गया है. इसके प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा पूछा गया है. ईंट भट्टा का लाइसेंस निर्गत कितना किया गया है. इस संबंध में एक रिपोर्ट खनन पदाधिकारी सबमिट करेंगे. साथ ही अवैध स्टॉक पर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ओवर लोडिंग के मामले में काफी कमी आयी है. अत्यधिक फाइन लगाने के कारण ऐसे मामले में कमी आयी है. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया सभी संबंधित स्टेकहोल्डर से संबंध स्थापित कर रॉयल्टी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन विभागों ने अभी तक कुछ भी रॉयल्टी नहीं दिया है. वैसे सभी विभागों को जिलाधिकारी के स्तर से पत्र देंगे. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पदाधिकारी दलसिंहसराय मंडी बाजार में रोड के किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल पर अपलोडिंग की समीक्षा करें अन्यथा जबावदेही तय की जाएगी.

साथ ही ई-मापी के मामले में विभूतिपुर, खानपुर ,मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर ,सरायरंजन, मोरवा जीरो अपलोडिंग होने के कारण डीआईओ को निर्देश दिया गया कि मीटिंग से पूर्व कितने सीओ ने स्वयं लाॅगिन को एक्सेस किया है इसे संबंधित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट तथा ऐसे प्लेस यहां दुर्घटना होते हैं उनकी सूची बनाकर टीम के माध्यम से वेरिफाई करने के लिए एमवीआई को निर्देश दिया दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!