Saturday, January 11, 2025
SamastipurPatna

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में शामिल करने पर जश्न का माहौल

समस्तीपुर।ताजपुर.ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। वैभव की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार में बल्कि पूरे ताजपुर में जश्न का माहौल है। स्थानीय मोतीपुर वार्ड संख्या 16 स्थित पत्रकार संजीव सूर्यवंशी का पुत्र वैभव सूर्यवंशी के घर समेत पूरे ताजपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जैसे ही टीवी चैनल के माध्यम से लोगों को वैभव के खरीदारी की समाचार मिली वैभव के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। वैभव के इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बीते सोमवार की रात लाखों रुपये के पटाखे फोड़े गए। पूरे ताजपुर वासी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ताजपुर के लिए गर्व की बात कहकर एक दूसरे को बधाई दिए।

 

 

बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखने वाले वैभव पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलने शुरू कर दिया था। क्रिकेट में अभिरुचि को देखते हुए उसके पिता टेनिस बैट एवं बॉल से क्रिकेट सीखना शुरू किया था। दो वर्षों तक बतौर कोच संजीव सूर्यवंशी ने उन्हें क्रिकेट के गुर को सिखाया। उसके बाद सात साल की उम्र में समस्तीपुर में ब्रजेश झा एवं दस साल की उम्र में पटना के मनीष ओझा के देख रेख में वह क्रिकेट सिखा।

विदित हो कि बीते 29 जुलाई को वैभव के दादा शिक्षाविद सह समाजसेवी स्व उमेश प्रसाद सिंह के निधन हो गया था। उनके दादा जी का सपना था कि वैभव आईपीएल एवं भारत की ओर से सीनियर टीम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। वैभव 2025 में होने वाले आईपीएल खेलकर अपने दादा के सपना को किया साकार। वैभव के दादी, माता आरती देवी, बड़ा भाई उज्वल सूर्यवंशी, छोटा भाई आशीर्वाद सूर्यवंशी, चाचा राजीव सूर्यवंशी, शिक्षक उपेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, नवीन सिंह, लल्ली सिंह आदि ने वैभव को बधाई दी।

maahi Patel
error: Content is protected !!