Sunday, January 12, 2025
Samastipur

“दिव्यांशु को जूनियर वैज्ञानिक सहायक पद पर प्रथम स्थान, दिया बधाई

मोहिउद्दीननगर| सीमावर्ती प्रखंड विद्यापतिनगर के बाजिदपुर गांव निवासी रेलवे कर्मचारी श​िश भूषण एवं शिक्षिका सरोज देवी के पुत्र दिव्यांशु भूषण ने आल इंडिया स्टाइपेंडरी ट्रेनी (श्रेणी-2 ) परीक्षा में जूनियर वैज्ञानिक सहायक बी पद पर एससी श्रेणी में अखिल भारतीय रैंक में प्रथम स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

इसके इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने उसके सफलता पर बधाई दी है। दिव्यांशु भूषण ने मैट्रिक की परीक्षा विद्यापतिनगर हाई स्कूल मऊ बाजिदपुर दक्षिण तथा इंटर की परीक्षा उगन त्रिवेणी कालेज चमथा से किया है। प्रारंभिक पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में करते हुए इस कामयाबी को प्राप्त करने पर माता पिता फुले नहीं समा रहे हैं।

दिव्यांशु की इच्छा इसरो में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने की है। इसके कामयाबी पर जदयू नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार,बिनोद कुमार दुबे ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!