Monday, December 23, 2024
Samastipur

जिला स्तरीय निबंध,क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता:ब्यूटी, कोमल व शिवराज स्थापना दिवस समारोह में होंगे पुरस्कृत

 

समस्तीपुर : शहर के आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन डीपीओ माध्यमिक नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चे को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. क्विज प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय हासोपुर खानपुर की ब्यूटी कुमारी को प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय केराई विभूतिपुर के नीतीश कुमार को द्वितीय व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा समस्तीपुर का आशुतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में उमवि गंगापुर गोपालपुर सरायरंजन का शिवराज कुमार राय प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा समस्तीपुर की रितिका कुमारी द्वितीय व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभन खानपुर का राधारमण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा की कोमल कुमारी प्रथम, उमवि शिवरामा पटोरी का उज्ज्वल कुमार द्वितीय व बालिका उच्च विद्यालय पूसा की रिषिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में शिक्षक रणजीत कुमार, सुभीत कुमार सिंह, निलय कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, सरिता कुमारी, मंगलेश कुमार, निवास कुमार व प्रदीप कुमार ने विभिन्न विधाओं में सफल प्रतिभागियों का चयन किया.

मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के मीडिया समन्वयक हरिश्चंद्र राम, आरएसबी इंटर स्कूल समस्तीपुर के प्राचार्य अवधेश कुमार झा, राजेश झा सहित अन्य उपस्थित थे. डीपीओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियाेगिताओं में भाग लेने से बच्चों में कलात्मक व मानसिक विकास होता है. इसलिए बच्चों को अपनी रूचि अनुसार इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों की अच्छी चित्रकारी देखकर उनके अभिभावकों से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

maahi Patel
error: Content is protected !!