Sunday, January 12, 2025
Patna

दलसिंहसराय :श्री गणेश गौरी शंकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न, निकाला गया शोभा यात्रा

 

दलसिंहसराय,शहर के थाना रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट स्थित नवनिर्मित हरिहर पार्वती मंदिर में आयोजित श्री गणेश गौरी शंकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ वैदिक कर्म कांडों के साथ संपन्न हुआ. वही रीति रिवाज के साथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के पश्चात मंदिर में आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापित की गई.यज्ञ से पूर्व 108 कुमारी कन्याओं के साथ शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए.शोभा यात्रा से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.यज्ञ के कर्म कांड को दरभंगा के कर्म कांड के प्रकांड विद्वान पंडित लीला बिहारी चौधरी के द्वारा संपन्न कराया गया.यज्ञ के मुख्य यजमान अवकाश प्राप्त अपर जिला जज,नागेन्द्र नाथ चौधरी थे.

जिन्होंने विक्रम संवत 2018 में पिता द्वारा स्थापित शिव मंदिर के स्थान पर वर्तमान मंदिर का नवनिर्माण करवाया.प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में सुधीर कुमार चौधरी, देवभूषण चौधरी,विजय कुमार चौधरी, चंदन जायसवाल, उत्सव जायसवाल, अजय कुमार,दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!