Thursday, January 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय:विवाहिता की अधजली लाश बरामद:महिला के पति ने कर ली थी दूसरी शादी, परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप

दलसिंहसराय :उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली में एक विवाहिता के आधा जले शव को मायके वालों ने बरामद किया है। मृतका की हत्या कर चोरी-छिपे शव को जलाया जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए।मृतक महिला पतैली पूर्वी पंचायत के दिनकर चौधरी की पत्नी ज्योति कुमारी (22) है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग टीम को बुलाया। फोरेंसिक विभाग की टीम ने शव का कुछ लुथड़ा और हड्डी बरामद की है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि एसपी अशोक मिश्रा ने की।

मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात ससुराल वालों ने ज्योति की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मामला खुले नहीं इसलिए सुबह-सुबह उसके शव को जमुआरी नदी किनारे ले जाकर जला रहे थे। इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद ग्रामीण ने ज्योति के परिवार वालों को इसकी सूचना दी। ज्योति के परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो मौजूद सभी लोग वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल रही चिता को बुझाया। मौके से कुछ लूथड़ा और हड्डी बरामद की। इसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

क्या है पूरा मामला

मृतका के मायके वालों ने बताया कि ज्योति की शादी करीब 4 साल पहले दिनकर चौधरी के साथ हुई थी। उसका मायके रोसरा थाना क्षेत्र में है। पति दिनकर चौधरी मजदूरी करता है। उसी दौरान उसने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद ज्योति के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। घर में हमेशा मारपीट की घटनाएं होती रहती थी। इसी को लेकर बीती रात उसकी हत्या कर मामले का खुलासा नहीं हो। इसीलिए शव को जला रह था।

शव का लूथरा और हड्डी बरामद

इस सम्बन्ध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहले 112 नंबर की टीम को मौके पर भेजा गया था। घटना के सत्यापन की बात मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची घटनास्थल से शव का लूथरा और कुछ हड्डी बरामद की गई । बताया गया कि ज्योति की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। घटना के बाद उसके ससुराल वाले वहां से फरार हो गए हैं। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव‌को जलाया जा रहा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!