दलसिंहसराय :मैथ मस्ती टीम ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में माही एवेन्जेर्स को दो रन से हराया
दलसिंहसराय, छत्रधारी इंटर महाविद्यालय के खेल के मैदान में खेले जा रहे बिग बैश टी-10 सीजन 1 क्रिकेटर मैच का फाइनल रविवार को माही एवेंजर्स और मैथ मस्ती की टीम के बीच खेला गया.वही रोमांचक मुकाबले मे मैथ मस्ती की टीम ने दो रनो से माही एवेन्जेर्स को हरा सीजन 1 का कप अपने नाम किया.मैच के आयोजन समिति ने बताया कि 10-10 ओवरों के निर्धारित मैच में मैथ मस्ती के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
जिसमे पूरी टीम ने 10 ओवरों में 9 विकेट पर 120 रन बनाया.जिसमे राजू यादव ने 50 रन प्रशांत पटेल ने 16 रन, राहुल और अनिश् ने 13 रन का योगदान दिया.माही एवरेन्जर्स की तरफ से सोना यादव ने 4 इम्तियाँज ने 2 विकेट ने विकेट लिया. जवाब में माही एवरेन्जर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी.
इस मैच को मैथ मस्ती ने दो रन जीत कर कप अपने नाम कर लिया.राजू यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.मैच से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ी से अतिथि पूर्व खिलाड़ी पंकज कुमार,अमित कुमार,मो अशफाक, संजीव कुमार संजू, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य ने परिचय प्राप्त कर किया. वही बेस्ट बॉलर का पुरस्कार गोविंद कुमार, बेस्ट बेस्टमैन का पुरस्कार रामलखन, मैंन ऑफ द सीरीज रविरंजन और रामलखन को संयुक्त रूप से दिया गया.
फाइनल मुकाबले से पूर्व दो सेमीफाइनल का मैच खेला गया.जिसमे माही एवेंजर और मैथ मस्ती ने जीत कर फाइनल में खेला.विजेता और उप विजेता टीम को कप देकर अतिथि ने पुरस्कृत किय.वही उप विजेता टीम को 15 हजार नगद और विजेता टीम को 21 हजार का नगद इनाम टुर्नामेंट कमिटी के द्वारा प्रदान किया गया.