Wednesday, January 8, 2025
crimeDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में छठ पूजा पर चोरो का आतंक,घर का ताला तोड़ कर 15 लाख की जेवरात सहित 4 लाख नगद चोरी

दलसिंहसराय,शहर के लोकनाथपुर गंज विस्कोमान चौक स्थित एक घर में छठ पूजा की रात्रि चोरो ने घर का ताला तोड़ कर 4 लाख नगद एंव 15 लाख की जेवरात चोरी कर फरार हो गया.इस संबंध में गृह स्वामी विमन कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया की वह लोकनाथपुर वार्ड 15 में अपने परिवार के साथ रह रहे थे.

छठ पूजा को लेकर उनकी पत्नी व बच्चे मायके गई थी.वह घर पर ही थे. शाम को खाना खाने के लिए अपने एक सहयोगी हॉस्पिटल संचालक के यहाँ 9:30 में गए थे. खाना खा कर जब वह रात्रि 11:30 को आये तो घर का लाइट बंद था.वह बिजली बोर्ड के पास गया तो चेंजर गिरा हुआ था.चेंजर को ऊपर किया तो देखा गेट का ताला टुटा हुआ है.इसी दौरान पड़ोसी को फोन कर बुलाया और दोनों मिलकर जब देखे तो घर में रखा बक्सा, गोदरेज खुला हुआ.

मेरी पत्नी के मायके से मिला लगभग 15 लाख का जेवलरी एंव मेरा 4 लाख नगद रुपया गायब था. जिसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दिया.उन्होंने आसपास के युवाओं पर शंका जाहिर किया है की कुछ लड़के रात्रि में घूमते मिले थे.उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की सुचना पर पुलिस गई थी.मामले की जाँच की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!