Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:तेज रफ्तार कार ने एक वृद्धि सहित दो को कुचला, वृद्ध की घटना स्थल पर ही हो गई मौत,तीन लोगों को पकड़ कर लोगों ने जमकर की पिटाई

दलसिंहसराय :अनुमंडल के घटहो थाना क्षेत्र के सुलतानपुर घटहो पंचायत भवन के पास गुरुवार को विद्यापति घटहो मार्ग पर तेज रफ्तार ने एक बुद्ध और किशोरी को कुचल दिया। इस घटना में वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि किशोरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक वृद्ध की पहचान घटहो निवासी 50 वर्षीय राम प्रणाम महतो के रूप में हुई है । जबकि किशोरी की पहचान उसी गांव के दिनेश महतो की पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई।इधर कार लेकर भाग रहे चालक सहित तीन लोगों को आक्रोशित लोगों ने जमकर मारपीट करने लगा।

 

सूचना पर पहुंची घटहो थाना की पुलिस ने तीनों को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।जिसमे कार चालक शराब पी रखी थी । इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार सवार पर कार्रवाई करने, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक वृद्ध दीपावली को लेकर चौक से खरीदारी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विद्यापतिनगर के बनघरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने साइकिल से घर लौट रहे रामप्रमाण महतो को कुचला कर भागने लगा । इस दौरान कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी किशोरी मौसम कुमार को कुचल दिया ।

 

लेकिन लोगों ने खदेड़ कर कर चालक कार पर सवार तीन लोगों पकड़ लिया। कार चालक की नशे में होने को बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक के साथ कार पर सवार दोनों लोगों की जमकर पिटाई शुरू कर दिया । लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बचाया । इधर सड़क जाम कर सड़क पर बैठे आक्रोशित लोग ने स्थानीय थाना पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया। इसके बाद इंस्पेक्टर नीरज तिवारी और दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम हटवाया।

 

बीडीओ मनीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के स्वजन को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । हादसे में घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए कार चालक की शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई गई है। कार चालक घटहो के वार्ड 10 निवासी राम प्रवेश झा के पुत्र हरिपति झा के रूप में हुई है,जो बीपीएससी से चयनित शिक्षक बताया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!