Saturday, January 11, 2025
BegusaraiDalsinghsaraiSamastipurSmartphone

दलसिंहसराय:मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,आरोपी को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर जाम

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के पगरा बल्लोचक मोहल्ला में दो दिन पूर्व आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई थी.इस घटना में घायल एक व्यक्ति की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पहचान गांव के रामदेव दास का बेटा महेश दास (45) के रूप में हुई है.वही घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार है. सूचना के बाद दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.पोस्टमार्टम से शव आने के बाद आक्रोशित स्वजनों ने आरोपी को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया.

घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश दास ने बताया कि 21 नवंबर को उनके घर के सामने अशोक दास का बेटा पेशाब कर रहा था.जब उन्होंने उसे पेशाब करने से मना किया तो अशोक दास के अन्य बेटा भी वहां जुट गए और उनके साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट की इस घटना को देखकर उनके भाई महेश दास बीच बचाव करने के लिए पहुंचे.तो सभी लोगों ने उसके साथ बॉस बल्ले से मारपीट करने लगा.मारपीट की घटना में मुकेश दास, मृतक महेश दास, उनकी माँ पार्वती देवी भी जख्मी हो गई थी.
वही महेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए.प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

जहां शुक्रवार की रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक के शव को लेकर मध्य रात्रि सभी दलसिंहसराय पहुंचे और घटना की जानकारी दलसिंहसराय पुलिस को दी.पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया.वही आक्रोशित स्वजनों ने आरोपी को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे एनएच 28 के दोनों तरफ गाड़ीयों की लम्बी लाइन लग गई.जाम की सुचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.मुकेश ने आरोप लगाया कि घटना के दिन ही इस मामले को लेकर एक आवेदन थाने को दिया गया था.

लेकिन इस मामले में अब तक प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं किया गया है.आरोपी घर से फरार है.दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत हो गई है.इस मामले में पीड़ित के भाई के बयान पर नामजद प्राथमिक दर्ज है.अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!