Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश दो कट्टा व दो बाइक के साथ गिरफ्तार

दलसिंहसराय!अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.बदमाशो के बारे में प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी स्थित तरबन्ना के बगीचा में बदमाशकर्मी किसी बड़ी अपराध की योजना को लेकर शराब पार्टी कर रहे है.

सूचना के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, दरोगा विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, पराक्रम कुमार,सिपाही रोहित कुमार, लालटुस यादव,सरिता कुमारी के सहयोग से छापेमारी करते हुए पुलिस को देखकर भाग रहे बाइक सवार चार बदमाश को गिरफ्तार किया.एक बदमाश उस समय भागने में सफल रहा.इस दौरान वहां पर शबाब की खाली बोतल भी बरामद हुआ.गिरफ्तार चारों बदमाश के मुंह से शराब की स्मेल आ रही थी.

 

गिरफ्तार चारों बदमाश अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी विनोद राय के पुत्र राकेश कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागिर बाटा निवासी प्रेम लाल पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार,चकसिराई निवासी हरिमोहन झा के पुत्र सर्वेश कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कौनेला निवासी लाल बाबू शर्मा के पुत्र रंजय कुमार के रूप में पहचान की गई.गिरफ्तार चारों बदमाश के निशानदेही पर भाग रहे बदमाश अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी शिवबालक महतो के पुत्र गुंजन कुमार को लोडेड देशी कट्टा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

पांचों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार राकेश कुमार के निशानदेही पर तबन्ना के पास झाड़ी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया.पांचों बदमाश के साथ दो बाइक और चार मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है.सभी ब्रेथ एनलाइजर से शराब की जांच भी कराई गई.जिसमें तीन बदमाश को शराब की पुष्टि हुई.सभी को आवश्यकता कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायकिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!