Saturday, January 11, 2025
Patna

दलसिंहसराय :पोल के संपर्क में आए युवक की करंट लगने से हुई मौत

 

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड की मुरियारो पंचायत के वार्ड नं 15 के निवासी स्व राज कुमार राय के पुत्र सुमन कुमार राय(19 वर्ष) की सोमवार को विद्युत करंट से मौत हो गई। बताया जाता है कि जब वह अपने आवास के सामने सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल के सम्पर्क में आ गया।

सड़क किनारे विद्युत पोल से सटा अर्थिंग तार में विद्युत प्रवाहित हो रहा था जिससे करंट लग गयी। उसे समस्तीपुर बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

इधर घटना स्थल पर पहुंचे भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार, समीम मन्सुरी, स्थानीय मुखिया प्रेम नाथ महतो,संयज गोप, अरूण राय, प्रमोद राय सहित ग्रामीण पहुंचे। माले नेता महावीर पोद्दार ने बताया कि 05 महीना पूर्व ही उनके पिता राज कुमार राय की मौत लम्बी बीमारी के कारण हो गया था। घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़।

maahi Patel
error: Content is protected !!