Friday, November 15, 2024
Patna

अपराध की साजिश विफल, पुलिस ने हथियार के साथ छह शातिर को किया गिरफ्तार

 

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में शनिवार रात पुलिस ने अपराध की साजिश कर रहे छह शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी निवासी चंदेश्वर सहनी के पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ लुलो, विजय चौधरी के पुत्र विशाल कुमार, ललित सहनी के पुत्र आशीष कुमार उर्फ कल्लू, मंजय साह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ छोटू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी दयाली सहनी के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ लुलु, वारिसनगर थाना क्षेत्र के इलमासनगर निवासी चंदेश्वर मंडल के पुत्र गोलू कुमार के रूप में बताई गई है.

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल, 1900 नकद बरामद किया. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं, जो लंबे समय से क्षेत्र में राहजनी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. शनिवार रात स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गरुआरा चौर में लूटपाट की नीयत से हथियाबंद बदमाश एकत्रित हैं. पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी परि पुअनि दीपक कुमार और धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर दबिश बनाई गई.

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल, 1900 नकद बरामद
इस दौरान पुलिस टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जांच क्रम में पकड़े गये बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल, 1900 नकद बरामद किया. पूछताछ में आरोपितों ने बीते छह नवम्बर को गरुआरा चौर में एक व्यक्ति से पिस्टल की नोक पर की गई लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है.

आरोपित मिथिलेश कुमार मुफस्सिल थाना कांड संख्या 71/24 का वांछित अभियुक्त रह चुका है. वहीं विशाल कुमार सहनी मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 163/24 और रिविलगंज थाना कांड संख्या 405/22 का वांछित अभियुक्त है. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपितों की तलाश थी. छापेमारी दल में सिपाही संतोष कुमार, अजीत कुमार, हीरालाल पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!