Thursday, November 14, 2024
Patna

पटरी पर उतरे सीआरबी,समस्तीपुर जंक्शन का किया निरीक्षण,दिसंबर तक प्रत्येक रेलगाड़ी में चार जनरल कोच

 

समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने देर रात समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पटरी पर उतरकर ट्रैक और प्वाइंट्स को भी देखा. रात 9 बजे के आसपास सीआरबी समस्तीपुर पहुंचे. इसके बाद निरीक्षण का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. सीआरबी ने कहा कि दिसंबर तक प्रत्येक रेलगाड़ी में चार जनरल कोच को जोड़ दिया जायेगा.

इसकी तैयारी की जा रही है. इस दौरान वह समस्तीपुर जंक्शन के क्रू लाॅबी भी पहुंचे. जहां कर्मचारियों से संरक्षण के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद छठ पर्व पर होल्डिंग एरिया में दी जा रही है सुविधाओं का जायजा लिया. प्रदेश जा रहे यात्रियों से रेलवे के इंतजाम के संबंध में पूछताछ की. जिस पर यात्रियों ने संतोष जाहिर किया. रनिंग रूम पहुंच कर वहां दी जा रही है सुविधाओं की भी जानकारी ली.

इसके बाद जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को देखा. बताते चलें कि सोनपुर से समस्तीपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया था. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक क्षत्रसाल सिंह, मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित पूर्व मध्य रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम भी उपस्थित थी.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!