काउंसिलिंग सह मोटिवेशन कार्यक्रम:अंतरिक्ष का अन्वेषण व उपयोग जीवों के हित में किया जाना विज्ञान का लक्ष्य
“काउंसिलिंग सह मोटिवेशन कार्यक्रम
समस्तीपुर :रोसड़ा : अंतरिक्ष का अन्वेषण और उसका उपयोग पृथ्वी एवं इस पर निवास करने वाले सभी तरह के जीवों के हित में किया जाना, विज्ञान का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए. यह उद्गार भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्व छात्र विवेक राज ने विद्यालय के सभागार में आयोजित काउंसिलिंग सह मोटिवेशन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से मिशन चंद्रयान, आदित्य मिशन और ब्रह्मांड के रहस्यों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों को साझा किया. उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कैरियर निर्माण की तैयारी से जुड़े कई प्रश्न पूछे.
जिनका उन्होंने सुगम शैली में उत्तर दिया. विद्यालय के पूर्व छात्र तथा पटना आईजीआईएमएस में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश कुमार एवं डॉ आशीष कुमार झा ने मेडिकल कॉलेज नामांकन से संबंधित नीट तथा मेडिकल साइंस की नवीनतम जानकारियां प्रदान किया. कार्यक्रम को फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञ पूर्व छात्र आदर्श राज ने भी संबोधित किया. पूर्व छात्र राजू कुमार ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट की जानकारियां दी.
विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने पूर्व छात्र परिषद के ऐसे कार्यक्रम की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने पूर्व छात्रों के द्वारा वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करने को सुखद बताया तथा भविष्य में भी अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपेक्षा व्यक्त की. इस अवसर पर पूर्व छात्रों को दैनंदिनी, लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्व छात्र परिषद के संयोजक और मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर छात्रावास प्रमुख घनश्याम मिश्र, रामबाबू दास, शत्रुघ्न कुमार सिंह, मनोज कुमार राय, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.