Wednesday, December 25, 2024
Patna

रोहतास जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला पहला एनक्वास सर्टिफिकेशन

 

पटना।सासाराम/13 नवंबर। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सभी संस्थाओं को सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को निरंतर उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों से प्रमाणित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रोहतास जिला के दावथ प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तरीय एनक्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। रोहतास जिला का यह पहला सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है, जिसको एनक्वास सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। पिछले दिनों राज्य स्तरीय टीम द्वारा इस अस्पताल का मूल्यांकन किया गया था। मूल्यांकन के दौरान इस अस्पताल को 75.18 % अंक प्रदान किए गए हैं

 

जिले के लिए बड़ी उपलब्धि
डॉ राजीव कुमार, जिला कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस, ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य को सर्टिफिकेशन मिलना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले के 50 प्रतिशत सरकारी अस्पतालों को एनक्वास के लिए 2025 तक तैयार किया जाना है जिसपर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के दो अस्पतालों का राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा चुका है जिसमें दावत प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट जारी किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ भी शामिल था। उन्होंने बताया कि सासाराम के बौलिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी मूल्यांकन किया जा चुका है, उम्मीद है कि जल्द ही एक और सर्टिफिकेशन जिले को मिलेगा।
बेहतर हुई है स्वास्थ्य सुविधा
सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने जिले को पहला एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर किया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों की सोच बदली है और लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे हैं और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पा रहे है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के कई अस्पतालो का कायाकल्प किया जा रहा है। आने वाले समय में और बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। वही जिले को पहला एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त होने पर डीपीएम अजय कुमार, डीपीसी संजीव मधुकर ने दावथ सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम के साथ साथ एनक्वास सर्टिफिकेशन में शामिल टीम को बधाई दिया है।

maahi Patel
error: Content is protected !!