Tuesday, January 14, 2025
Patna

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से होगा शुरू, दलसिंहसराय में खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

 

 

दलसिंहसराय लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को व्रतियों के नहाय-खाय के साथ शुरू होगा.इस दिन व्रतियों ने नजदीक के नदी,पोखर व नहर में स्नान कर कहू भात से महापर्व आरम्भ करेंगे.पर्व को लेकर उत्साह का माहौल चारों तरफ देखा जा रहा है.छठ की खरीदारी को लेकर सोमवार को दिन भर बाजार में भीड़ लगा रहा.लोग सुबह-सुबह पूजा के लिए गंगा जल लेने बछवाड़ा के झमटिया,अयोध्या घाट,सिमरिया घाट की तरफ प्रस्थान करते देखे गए

.इसको लेकर नगर परिषद सहित स्वयंसेवी संगठन तथा नदी के विभिन्न घाटों, पोखरों, जलाशयों की साफ सफाई एवं साज-सज्जा में दिन-रात जुटे हैं. पर्व को लेकर व्रतियों द्वारा प्रसाद के निमित गेहूं, चावल इत्यादि को लेकर धो सुखाकर पवित्र करने के बाद छठ के भक्तिपूर्ण एवं मनभावन गीतों के साथ चक्की में उसे पिसाने में जुट गई है.

 

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अस्थायी रूप से फल, सब्जी, सुप, की दुकानें सज गई है.रेडीमेड वस्त्र एवं कपड़ों की खरीददारी को लेकर दिन-भर भीड़ लगी है.वही बाजारों में व्रतियों नहाए खाए को लेकर कददू के रेट बढ़े दिखे.छठ पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है.मुख्य सड़क से लेकर छोटी सड़क पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम ने निजात दिलाने के लिए शहर में भारी वाहनो पर रोक अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है. जबकि इन चार दिनों तक पूरे शहर के सड़कों पर फल, सब्जी, और पूजा के दुकान लोग लगाते है.वही जगह जगह पुलिस बल को लगाया गया है,ताकि व्रतीयों को कोई परेशानी ना हो.

maahi Patel
error: Content is protected !!