Saturday, January 11, 2025
Patna

“समस्तीपुर में भाई-बहन कुएं में गिरे, बच्ची की मौत:फूल तोड़ने के दौरान हुआ हादसा

 

समस्तीपुर के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के गनौली परवाना गांव में गुरुवार को फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में डूब गए। हालांकि ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहन की मौत हो गई। जबकि भाई को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, कुएं से निकालने गए युवक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

मृतक की पहचान दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र के कुमार बाग गांव के सरोज पंडित की पुत्री रंजना कुमारी (10) के रूप में की गई है। जबकि हर्ष कुमार (8) ग्रामीण रामबली मंडल का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद गांव में छठ का पर्व मातम में बदला गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ छठ के मौके पर अपने ननिहाल नाना शिवजी पंडित के यहां आए हुए थे। सुबह दोनों भाई-बहन फूल तोड़ने के लिए गांव में गए थे। एक पुराना कुआं झाड़ी से ढका हुआ था, जिसके बारे में बच्चों को कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों कुएं में गिर गए।

शिवाजी नगर थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह ने बताया कि पुराने कुएं में गिरने से बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसका भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

maahi Patel
error: Content is protected !!