रेलवे ट्रैक के किनारे मिली लड़के की लाश:भाई बोला- लड़की से अफेयर था, उसी के पिता ने मारकर फेंका
पटना.मुजफ्फरपुर के तुर्की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक लड़के की लाश मिली। लड़के के बड़े भाई ने बताया कि मेरे छोटे भाई का एक लड़की से अफेयर था। उसी के पिता ने मेरे भाई की हत्या की है और लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया है, ताकि ये हादसा लगे। उधर, मृतक के चाचा का दावा है कि हम लोगों ने तो दोनों की शादी भी पक्की करा दी थी। 2 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। इसी बीच ये घटना हो गई।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मेन लाइन पर शुक्रवार सुबह एक लड़के की लाश मिली। मृतक की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के चंद्रदिहा गांव के रहने वाले 22 साल के सचिन के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद सचिन के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि सचिन की हत्या कर उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी गई है।
प्रेम प्रसंग में की गई मेरे भाई की हत्या: मृतक के बड़े भाई का आरोप
मृतक के बड़े भाई पंकज ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग के मामले में मेरे छोटे भाई सचिन की हत्या की गई है। पंकज ने बताया कि सचिन तुर्की गांव में एक टेंट हाउस में काम करता था। काम पर जाने के दौरान तुर्की की ही रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की से सचिन को प्यार हो गया था।
पंकज के मुताबिक, सचिन और तुर्की की रहने वाली नाबालिग लड़की का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकातें भी होती थीं। इस बात की जानकारी हमें भी थी और लड़की के परिजन को भी थी। पंकज ने बताया कि कई बार नाबालिग लड़के के पिता (पेशे से ऑटो ड्राइवर) ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि दोनों की शादी करा दी जाती, तो ठीक होता।
पंकज ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के पिता ने ही सचिन की हत्या की और लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। उधर, सचिन के चाचा प्रभु राय ने दावा कि सचिन और उसके प्रेमिका के घरवालों से बातचीत कर उनकी शादी तय करा दी गई थी। की शादी भी तय हो चुकी थी जो 2 दिसंबर को होनी थी ।
थाना और रेलवे पुलिस के बीच अटका रहा मामला
उधर, घटना की जानकारी के बाद तुर्की थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जांच पड़ताल की बात कही। तुर्की थाना के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि ये रेलवे का मामला है। जीआरपी इस मामले को देखेगी।वहीं जीआरपी के एसआई जयप्रकाश ने बताया कि हमें सूचना मिली कि तुर्की रेलवे स्टेशन के पास शव मिला है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। परिजन से आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।