Saturday, January 11, 2025
Patna

अपराध आैर अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति : डीजीपी

 

पटना.बिहार के डीजीपी आलोक राज ने सोमवार को सोनपुर मेले में बिहार पुलिस की प्रदर्शनी का उद‌्घाटन किया। डीजीपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराध करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर बिहार पुलिस वृत्तचित्र-2024 का विमोचन किया गया। डीजीपी ने बिहार पुलिस की आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण, पुलिस कल्याण के बारे में बताया।

 

डॉग स्क्वॉयड के करतब : बिहार पुलिस की प्रदर्शनी में डॉग स्क्वॉयड ने करतब दिखाए। एटीएस, एफएसएल, आर्थिक अपराध इकाई, राज्य फोटो ब्यूरो, फिंगरप्रिंट ब्यूरो, बिहार अग्निशमन सेवा, राजकीय रेल पुलिस पटना, मद्यनिषेध इकाई, बिहार यातायात पुलिस, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार, बिहार एसटीएफ, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम आदि की आेर से स्टॉल, बैनर, पोस्टर आैर एलईडी डिस्प्ले आदि के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा का मॉडल भी दिखाया जा रहा

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ने प्रदर्शनी में दरभंगा एयरपोर्ट पर दी जा रही सुरक्षा को मॉडल के रूप में दिखाया। कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में महिला हेल्प डेस्क, बाल विवाह, दहेज प्रथा, परामर्श केंद्र, मानव व्यापार निरोध इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि के संबंध में बुकलेट के माध्यम से आमजनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी एके आंबेडकर, महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र सिंह गंगवार के अलावा कई एडीजी व वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने पौध पात्र देकर डीजीपी आलोक राज का स्वागत किया।

maahi Patel
error: Content is protected !!