Sunday, January 12, 2025
Patna

“बिहार :घोड़े पर सवार हो गश्ती में निकले एसपी पीछे चल रही थी जवानों की टुकड़ी

“बिहार :हाजीपुर.शहर में सोमवार को अहले सुबह लोग तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने जिले के एसपी को घोड़े पर सवार देखा। इतना ही नहीं एसपी के साथ सैकड़ो पुलिस के जवान भी नजर आए। पता चला कि ये विधि-व्यवस्था को लेकर प्रात: कालीन गश्ती थी।

जिसमें हाजीपुर शहर में विधि-व्यवस्था और जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर घोड़सवारी दस्ता के साथ पुलिस केन्द्र से चलकर रामशीष चौक, स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, राजेन्द्र चौक, मस्जिद चौक, नखास चौक, जौहरी बाजार होते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम में संपन्न किया।

इस दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने बताया कि गंगा स्नान को लेकर घोड़सवारी दस्ता की टीम जिले में पहुंची थी। सोमवार को प्रात:कालीन गश्ती की योजना तैयार कर हाजीपुर शहर समेत जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!