Wednesday, January 22, 2025
Patna

“बिहार सिपाही बहाली:फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से 10 मार्च तक होगा

बिहार सिपाही बहाली:पटना.सिपाही बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक होगा। गर्दनीबाग शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में सुबह 07:00 बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। 21 हजार 391 पदों के लिए लिखित परीक्षा में पास 1 लाख 7 हजार 79 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। यानी एक पद पर 5 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। हरेक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा जबकि हरेक दिन 1400 महिला अभ्यर्थियों का।

प्रथम चरण में पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद महिला अभ्यर्थियों का शुरू होगा। शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबासाइट पर डाल दिया गया है। अभ्यर्थी 21 नवंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए 67,518 पुरुष, 39,550 महिला और 11 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं। सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा इसी साल अगस्त में छः चरणों में हुई थी। 14 नवंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।

पटना हाईस्कूल में रोज 1600 का होगा टेस्ट, उसी दिन प्रमाणपत्रों की जांच भी

अभ्यर्थियों को मानसिक आैर शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। गर्भवती न होने तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक/मादक/ प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद की परीक्षाएं होंगी तथा पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के ऊंचाई एवं वजन की माप की जाएगी। सभी सफल होना है। पुरुषों की ऊंचाई कोटि के हिसाब से 160 से 165 सेमी जबकि सभी महिलाओं की 155 सेमी होना जरूरी है। इसी तरह सीने की माप बिना फुलाए 79 से 81 सेमी जबकि फुला कर 84 से 86 सेमी होनी जरूरी है। महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना जरूरी है।

दौड़ पर 50 अंक, कूद और गोला फेंकने में 25-25 नंबर मिलेंगे

शारीरिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें सबसे अधिक 50 नंबर दौड़ के लिए है। वहीं 25-25 नंबर ऊंची कूद आैर गोला फेंक पर है। पुरुषों को 5 मिनट के अंदर 1600 मीटर की दूरी जबकि, महिलाओं को 4 मिनट के अंदर 1000 मीटर यानी एक किलोमीटर की दूरी तय करने पर 50 नंबर मिलेंगे। पुरुषों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट जबकि महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फीट तक फेंकना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!