Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में रक्तदान शिविर का आयोजन, दो दर्जन से अधिक युवाओं ने किया रक्त दान

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के बम्बैया हरलाल काली माता मंदिर परिसर में शनिवार को सनातन रक्तदान समूह संचालक,अविनाश कुमार बादल के तत्वाधान में नियमित रक्तवीर प्रदीप कुमार पोद्दार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें 28 से अधिक रक्तवीरों ने अपना बहुमूल्य रक्त दान करते हुए लोगों को रक्त दान करने के लिए जागरूक किया.रक्त दान को लेकर प्रदीप कु पोद्दार ,पाली भारद्वाज,रितेश भारद्वाज,ऋषिकेश भारद्वाज,प्रशांत मिश्रा,केशव झा,अमन कुमार,किशन,

अभय पोद्दार,श्याम यादव,ऋतिक,अभिषेक मिश्रा,चंदसी,बाल कृष्ण, अशोक चौधरी,मुरारी ईश्वर,सोनू कुमार,गौरव, रमेश,आफताब आलम,राजा,मो.हजरत,श्रवण कुमार,अंकित,राहुल,भगीरथ कुमार,सौरभ कुमार पोद्दार,रवि रंजन सहित अन्य लोगों ने अपना रक्त देते हुए लोगों के जीवन बचाने की अपील किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!