Saturday, January 18, 2025
Patna

बिहार में सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए 7 नवंबर से आवेदन शुरू, जाने डिटेल

 

BPSC Teacher Transfer Posting: पटना.बिहार में बीपीएससी के तहत सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर–पोस्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए आवेदन 7 नवंबर से शुरू हो जाएगी, और शिक्षकों को आवेदन के लिए कुल 15 दिन का समय मिलेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने ये बताया कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया 20 नवंबर से पहले ही पूरी कर ली जाएगी, और ट्रांसफर-पोस्टिंग को प्रक्रिया को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सॉफ्टवेयर ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद शिक्षक अपने नए पोस्टिंग वाले स्कूल में 1 जनवरी 2025 से पढ़ाना शुरू करेंगे.

दिव्यांगों के लिए खास सहूलियत
मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया है कि इस बार की शिक्षक ट्रांसफर-पोस्टिंग में ऐसे शिक्षक जो दिव्यांग हैं उन्हें उनके खुद के पंचायत में पोस्टिंग दी जाएगी, साथ ही महिला शिक्षिकाओं को भी 10 पंचायतों में विकल्प चुनने का मौका मिलेगा, वहीं बात करें अगर पुरुष शिक्षकों की तक उन्हें 10 अनुमंडल तक चुनने का मौका मिलेगा.

ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए की गई खास तैयारी
बिहार में इस बार सरकारी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर काफी सख्त इंतजाम तय किए गए हैं. इस बार की ट्रांसफर पोस्टिंग शिक्षा विभाग के मुख्यालय से होगी. साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग के पूरे प्रोसेस के लिए हर एक जिले में जिले के डीएम की अध्यक्षता में एक विशेष स्थापना कमिटी टायर की गई है. ट्रांसफर-पोस्टिंग में अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो जिला स्तर पर ही उस समस्या का निवारण इस विशेष कम्युनिटी द्वारा किया जाएगा.

maahi Patel
error: Content is protected !!