Thursday, November 21, 2024
Patna

बिहार में सभी सिंगल लेन हाईवे बनेंगे डबल लेन,अधिकारियों को दिया गया यह निर्देश

 

Bihar News: पटना.बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि 3.75 मीटर चौड़ी सिंगल लेन एसएच समेत मुख्य जिला सड़कों (एमडीआर) की चौड़ाई बढ़ाकर उसे डबल लेन बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए आगामी बजट में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी. फिलहाल करीब 360 किलोमीटर लंबाई में एसएच और एमडीआर सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में विभाग की 90 परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी हो चुकी हैं.

तत्काल कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्ययोजना तैयार करें. इससे प्रस्तावित कार्यों पर अगले वर्ष काम शुरू हो सकेगा. उन्होंने कहा कि विभाग आगामी बजट में इस कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा. पथ निर्माण विभाग जनोपयोगी परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा, साथ ही मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है.

पथ निर्माण विभाग की बैठक
इस साल बजट राशि का 52.24 फीसदी हो चुका खर्च
समीक्षा के दौरान पता चला कि इस वर्ष पथ निर्माण विभाग की बजट राशि का 52.24 प्रतिशत ही खर्च हो पाया है. चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक सात महीनों में से चार महीनों में बारिश के बावजूद विभाग ने 3295 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह वार्षिक व्यय 4194.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 78.55 प्रतिशत है. साथ ही संशोधित व्यय 6292.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 52.24 प्रतिशत है.

काम में तेजी लाने का निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून समाप्त हो चुका है, इसलिए सभी परियोजनाओं की गति बढ़ाने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में गंगा पथ के बचे हुए कार्य को जनवरी, 2025 तक पूरा करने को कहा गया है. इसमें अशोक राजपथ पर निर्माणाधीन डबल डेकर पुल, मीठापुर-महुली परियोजना के तहत भूपतिपुर से महुली तक सड़क को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा ताजपुर-बख्तियारपुर परियोजना शामिल है. इसमें गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही चकलालशाही से बख्तियारपुर तक सड़क को मार्च, 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

maahi Patel
error: Content is protected !!