Sunday, January 12, 2025
Patna

“भीड़ की वजह से सभी फ्लाइट फुल:पटना से दिल्ली का विमान किराया 23 हजार, मुंबई का 15 हजार

 

पटना.छठ के बाद लौटने वालों की भीड़ की वजह से पटना से दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों की सभी फ्लाइट लगभग फुल हैं। 5-10 फीसदी सीटें ही खाली हैं। टिकट की मारामारी देख एयरलाइंस कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। पटना से दिल्ली का किराया 10 नवंबर को 23 हजार, जबकि मुंबई का 15 हजार तक पहुंच गया है। बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता का भी किराया 10 हजार से 12 हजार तक है।

आम दिनों में पटना से दिल्ली का किराया 5 हजार, मुंबई, हैदराबाद आैर बेंगलुरु का 6500 से 7 हजार के बीच रहता है। कोलकाता का किराया 3500 से 4000 रुपए के बीच रहता है। अभी कोलकाता का किराया करीब 8 हजार है। 17 नवंबर तक किराया में कोई कमी नहीं होने वाली है। यात्री सौरभ कुमार ने बताया कि परिवार के साथ दिल्ली जा रहे हैं। चार लोगों का टिकट करीब 75 हजार में लिया है।

 

पटना जंक्शन-दानापुर से आज 16 स्पेशल ट्रेनें

पटना | छठ पूजा के बाद नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। राजधानी, संपूर्ण क्रांति, तेजस सहित दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में नो रूम है। इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन और दानापुर से रविवार को 16 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। इन ट्रेनों में 07004 पटना से सिकंदराबाद स्पेशल, 03215 पटना-थावे स्पेशल, 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल, 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल, 08440 पटना-पुरी स्पेशल, 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल, 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, 01662 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल, 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल, 03251 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल, 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल, 01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल, 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल आैर 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल शामिल हैं।

17 के बाद सामान्य होगा किराया

ममता टूर-ट्रैवल्स के मैनेजर कुमुद रंजन ने बताया कि पटना से दिल्ली, मुंबई आैर अन्य शहरों का विमान किराया 17 नवंबर के बाद ही सामान्य होगा। छठ के बाद लोग अपने काम पर जा रहे हैं इसलिए सभी विमान फुल हैं। हालांकि पटना आने वाले सभी विमानों का टिकट सामान्य हो गया है।

maahi Patel
error: Content is protected !!