Wednesday, November 13, 2024
Patna

स्कूल से घर लौटकर 9वीं के छात्र ने पीया फिनाइल:सुसाइड नोट में लिखा- टीचर्स फेल करने की धमकी देते थे

 

नई दिल्ली।ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय में 9वीं के एक छात्र ने स्कूल से घर लौटकर फिनाइल पीकर सुसाइड का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है। छात्र की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने दो टीचरों पर फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया।

मामला शुक्रवार दोपहर का है। शनिवार को अस्पताल की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार वहां पहुंचे। यहां छात्र के बयान के आधार पर स्कूल के टीचर और मैडम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों टीचर्स से पूछताछ करेगी।

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा-

मैं 9वीं कक्षा का छात्र हूं। मुझे मेरी मैम रश्मि गुप्ता और दिवाकर सर परेशान और टॉर्चर करते हैं। रश्मि मैम मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देती हैं। मैं इनसे परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। मेरे इस कदम के जिम्मेदार रश्मि मैम और दिवाकर सर रहेंगे।

पिता घर लौटे तो बेटे को उल्टियां करते देखा
14 साल का पीड़ित छात्र ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला है। वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय 2 में 9वीं में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह वह स्कूल गया था। वहां से घर लौटा तो टॉयलेट में रखी फिनाइल पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर में पिता घर पहुंचे तो बेटे को उल्टियां करते हुए देखा। बेटे की हालत बिगड़ती देख उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कर रही जांच
छात्र ने स्कूल के एक महिला और एक पुरुष टीचर द्वारा लगातार परेशान और टॉर्चर करने के आरोप लगाए। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बच्चा बेहोश था, जिससे उसके बयान नहीं हो सके। शुक्रवार को होश में आने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए।

मां बोलीं- दोनों टीचर फेल करने की धमकी देते थे
छात्र की मां ने बताया कि बेटे की क्लास टीचर रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा सर उसे दिमागी रूप से टॉर्चर कर रहे थे। उसे लगातार परेशान कर रहे थे। मेरे बेटे ने इन टीचरों की प्रताड़ना के कारण फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों शिक्षक उसे बार-बार टॉर्चर कर रहे थे कि वे उसे 9वीं से 10वीं क्लास में नहीं जाने देंगे।

सीएसपी ने कहा-सुसाइड नोट में टॉर्चर का जिक्र
इस पूरे मामले पर सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहाल वह सुरक्षित है। एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्कूल के दो शिक्षकों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!