Friday, December 27, 2024
Patna

गांधी और जेपी सेतु में सुबह से रात तक फंसे रहे लोग,छठ के बाद सेतु पर गाड़ियों का दबाव

पटना छठ के बाद जेपी सेतु और गांधी सेतु पर गाड़ियों का दबाव साफ देखने को मिल रहा है. सारण और हाजीपुर से आने वाले और पटना से जाने वाले वाहनों की संख्या इतनी बढ़ गयी कि बुधवार को जेपी और गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया. जेपी सेतु पर सुबह से रात तक जाम में लोग फंसे रहे. गांधी सेतु पर तीन बार ट्रक खराब होने की वजह से घंटों एक लेन से वाहनों का परिचालन कराया गया.

भीषण ट्रैफिक जाम को देखते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित ने डीएसपी व ट्रैफिक एसपी के साथ खुद ही गांधी सेतु और जेपी सेतु पर पहुंच गये. जाम की वजह से राहगीर सुबह से लेकर रात तक हलकान रहे. आम लोगों के साथ, अधिकारी व एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसे रहे. गांधी सेतु पर तीन बार ट्रक खराब हुआ, जिसे बाद में क्रेन के सहारे हटाया गया. गांधी सेतु के पास आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए ट्रैफिक एसपी पटना ने एक क्रेन को रखा है.

शहर में भी लगा भीषण जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार शहर के विभिन्न इलाकों में भी जाम का असर देखने को मिला. गांधी सेतु और जेपी सेतु पर जाम का असर गांधी मैदान, दीघा, बाइपास, सिपारा, स्टेशन रोड आदि इलाकों में भी देखने को मिला. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. सबसे अधिक जाम स्कूल के छुट्टी के वक्त लगी, जिसके कारण मेन रोड से गलियों तक गाड़ियां फंसी रही. जाम को देखते हुए गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बारी पथ, स्टेशन रोड आदि इलाको में ट्रैफिक के अधिक जवान को तैनात किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!