Saturday, January 11, 2025
Patna

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए फतुहा में 105 एकड़ जमीन का शुरू हुआ अधिग्रहण

 

पटना.मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क  के लिए फतुहा में 105 एकड़ जमीन का शुरू हुआ अधिग्रहणके लिए फतुहा में 105 एकड़ जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ है। किसानों से आवेदन लेने के लिए जैतिया पंचायत में 26 से 30 अक्टूबर को कैंप लगेगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पंचायत में 26, 28, 29 और 30 अक्टूबर को कैंप लगाकर किसानों से आवेदन लेने का निर्देश दिया है।

इसकी जानकारी किसानों के बीच उपलब्ध कराने के लिए प्रचार करने का टास्क फतुहा के सीओ को दिया गया है। इस कैंप में आवेदन देने वाले किसानों को कागजात की किसी तरह की कमी होने पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इमसें लगान रसीद, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, पारिवारिक सूची, सहमति या अनापत्ति पत्र, बंटवारानामा आदि दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों को कैंप में संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्गत किया जाएगा। किसानों को इन कागजातों के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

अबतक 6 एकड़ जमीन का मुआवजा भुगतान

फतुहा अंचल के जैतिया मौजा में 105 एकड़ 20 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण हुआ है। इस जमीन के पंचाटियों/भू-धारियों रैयतों की संख्या 273 है। अबतक करीब 6 एकड़ जमीन का मुआवजा 28 रैयती किसान के बीच वितरित किया गया है। शेष रैयती किसानों के बीच मुआवजा भुगतान करने के लिए आवेदन लेने के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है।

विवादों के निष्पादन का टास्क

डीएम ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता को रैयतों के बीच आपसी विवाद के मामले की कैंप में सुनवाई करने, मुखिया, सरपंच, सीओ की सहायता से सुलझाने का टास्क दिया है। ताकि, आवेदन देने वाले के किसानों को जल्द से जल्द से बैंक खाता के माध्यम से मुआवजा का भुगतान किया जा सके।

maahi Patel
error: Content is protected !!