Sunday, January 12, 2025
Patna

“समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के मब्बी हॉल्ट के निकट रेल इंजन से कटकर युवक की मौत

 

समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के मब्बी हॉल्ट के निकट रेल इंजन की चपेट में आकर एक 28 वर्षीय युवक की कटकर मौत हो गई. यह घटना उस समय घटी जब गुरुवार की शाम हसनपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही एक रेल इंजन के आगे हॉल्ट पर खड़े एक युवक अचानक छलांग लगा दी. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि आत्महत्या के ख्याल से ट्रेन के सामने युवक कूद पड़े.

जिससे इंजन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. घटनास्थल के निकट एक मोबाइल एवं कुछ रुपए भी बिखरे पड़े थे. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खैरा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी रामहित महतो के पुत्र अनीश कुमार (28) के रूप में हुई. वह विवाहित था. उसके दो वर्ष की एक पुत्री भी है. परिजन शव को घटनास्थल से उठाकर अपने घर ले गये. तब तक रेल पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची थी. मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

वही सरायरंजन थाना क्षेत्र के हाई स्कूल सरायरंजन के निकट एनएच-322 पर गुरुवार की दोपहर को वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी निवासी राजदेव शर्मा (55) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार मुसरीघरारी की ओर से पटोरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.

जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने सरायरंजन थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. साथ ही साथ दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी भी जब्त कर ली. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव लेने के लिए समस्तीपुर पहुंच गये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया.

maahi Patel
error: Content is protected !!